अमित शाह ने कोरोना को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कोरोना वायरस के मामलो की को लेकर कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा, कि लोगों को पथभ्रष्ट करना बंद करो । इसी दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में कोरोनावायरस से लड़ने के भारत की कोशिशों की विश्व स्तर पर सहारना की जा रही है। साथ ही कहा, कोरोना वायरस को हराने के लिए 130 करोड़ भारतीय एकत्रित हैं। फिर भी, कांग्रेस क्षुद्र राजनीति कर रही है। इस वक्त उनको राष्ट्रहित के बारे में सोचना चाहिए और लोगों को गुमराह करना बंद करना चाहिए।
बता दें कि इससे पहले कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। इस दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि खराब ढंग से लॉकडाउन लागू किए जाने के कारण से लाखों श्रमिकों को परेशानी उठानी पड़ी है।
RANJANA