सीएम योगी ने निजामुद्दीन मरकज के मामले पर कार्रवाई के दिए आदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अफसरों के साथ पुनरीक्षण बैठक की. इस दौरान उन्होंने ग़रीबों को फ्री राशन देने और हेल्थ प्रोटोकॉल पर आवश्यक आदेश दिए. साथ ही दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से जुड़े मामले पर कार्रवाई के आदेश दिए. सीएम ने कहा कि तबलीगी जमात में शिरकत करने वाले प्रदेश में जहां कहीं भी विदेश से आए लोग हैं, उन लोगों पर कार्रवाई की जाए. इनकी जानकारी न देने वालों के खिलाफ केस दर्ज करें और कार्रवाई करें.
बैठक के दौरान बताया गया कि यूपी के कई स्थानो पर विदेशी रुके थे, परंतु यहां जिला प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं दी गई. वही, सीएम ने सभी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि तबलीगी जमात में शामिल होने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें क्वारेंटाइन किया जाए. साथ ही नियमानुसार कार्रवाई भी की जाए.
RANJANA