लोगों का समर्थन नहीं मिलने से बढ़े कोरोना के मामले: सरकार
सरकार ने कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी के लिए लोगों को ही उत्तरदायी ठहराया है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि कोरोना से जंग के लिए हम सबको साथ आना होगा. हमें साथ लड़ना होगा. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि लोगों का साथ नहीं मिलने से मामले बढ़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर लोगों का समर्थन नहीं मिलने से ये मामले बढ़ें हैं. कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में हम तभी संपन्न होंगे जब सबका समर्थन मिलेगा. उन्होंने कहा कि लोग लॉकडाउन का समर्थन करें तभी लड़ाई में सफलता मिलेगी.