राजस्थान में लॉक डाउन के बीच तब्लीगी जमात के मिले 18 लोग
प्रदेश में कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए सरकार द्वारा किये गए लॉक डाउन के बीच चूरू में तब्लीगी जमात के 18 लोग मिले हैं । ये सभी तब्लीगी जमात के लोग यहां मरकज में मिले हैं । इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वीनी गौतम ने उन्हे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर आइसोलेशन सेंटर में भेजा, वही, आइसोलेशन सेंटर में जाने से इन लोगों ने पहले तो मना कर दिया, किन्तु बाद में प्रशासनिक दबाव के कारण वे तैयार हुए । गौतम ने बताया कि ये सभी लोग राजस्थान के ही है ।
असल में, दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके के एक मरकज में डेढ़ हजार लोगों के शामिल होने की सूचना के बाद केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने राज्य पुलिस को इस बारे में जानकारी दी थी ।
RANJANA