ग्रामीण इलाकों में सख्ती से पालन कराऐगी: गुजरात सरकार
गुजरात सरकार अब कोरोना से लड़ाई जीतने के लिए पुलिस से ग्रामीण इलाकों में भी लॉकडाउन का कठोरता से पालन कराऐगी। इस दौरान लॉकडाउन व होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों पर कठोरता बरती जा रही है। वही, कोरोना संक्रमितों की संख्या दस जिलों में 70 हो गई है। अहमदाबाद में यह आंकड़ा 23 तक पहुंच गया। गुजरात में विदेश से आए कोरोना वायरस संक्रमित करीब 19616 लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। शहरों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए दरियापुर, शाहपुर, कालपुर आदि संवेदनशील इलाकों में आरएएफ व क्राइम ब्रांच को तैनात किया गया है।
गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कोरोना की लड़ाई लड़ने के अपने विवेकाधीन कोष में से पीएम केयर फंड में 25 लाख तथा मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी आपदा के वक्त में श्रेष्ठ कार्य कर रहे हैं।
RANJANA