53 शहरों में घर पर ही मिलेंगी जरूरी वस्तुएं: हिमाचल सरकार
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों को आदेश लागू किया। कि हिमाचल प्रदेश के 53 प्रमुख शहरों में लोगों को अब घर पर ही आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। इसलिए लोगों को घर से बाहर निकलने की आवश्यकता नहीं पड़े। इस दौरान सीएम ने कहा कि कोरोना वायरस के संकट की घड़ी से सुरक्षित बाहर निकलने के लिए एक ही रास्ता है शरीरिक दूरी का पालन करना है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि इसका पालन करें। साथ ही कहा, उपायुक्तों से कहा कि घर-घर वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दुकानदारों व स्वयंसेवी संस्थाओं की सेवाएं ली जा सकती है।
वही, प्रदेश के 6.70 लाख राशन कार्ड धारकों को सस्ते राशन के डिपो में अब तीन की जगह चार दालें मिलेंगी। केंद्र सरकार अपनी तरफ से एक दाल और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत आने वालों को एक माह का आटा और चावल दे रही है। यह राहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में आने वाले परिवारों को मिलेगी।
RANJANA