विहिप ने रामनवमी को लेकर जारी की एडवायजरी: कोरोनावायरस
कोरोना की महामारी का प्रकोप तेजी से पूरे देश में फ़ैल रहा है। इसी बीच रामनवमी का पर्व आ रहा है। दूसरी तरफ, अयोध्या में इस पर्व को राम जन्मोत्सव के तौर पर धूमधाम से मनाया जाता है, इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद ने एक एडवाइजरी करते हुए कहा, है कि कोरोना की महामारी को देखते हुए इस पर्व पर विजय महामंत्र का हिंदू समाज 108 बार जाप करें। साथ ही कहा, सरकारी आदेशों का पालन किया जाए ,लेकिन राम जन्मोत्सव को पूरे उत्साह और आनंद के साथ अपने परिवार को एकत्रित कर घर पर ही लोग बनाएं।
RANJANA