जापान ने अमेरिका समेत कई देशों के प्रवेश पर लगाई रोक: कोरोना
जापान ने कोरोना वायरस की महामारी को कम करने के लिए अमेरिका समेत दुनिया के एक तिहाई से अधिक मुल्कों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। सूत्रों के अनुसार, अमेरिका उन 73 देशों की सूची में शामिल है, जहां कोरोना का कहर बढ़ गया है। इसी दौरान जापान ने कहा कि पिछले 14 दिनों में जिन नागरिकों ने इन देशों की यात्रा की है, वे सभी सरकार की निगरानी में हैं। वही, विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका, कनाडा, दक्षिण कोरिया, चीन, इक्वाडोर, चिली, पनामा, ब्राजील, बोलीविया, ब्रिटेन और ग्रीस सहित 49 देशों की यात्रियों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी है। जापान सरकार ने बताया है कि यहां के एयरपोर्ट्स से रोजना करीब 11 मामले सामने आ रहे हैं। अब तक देश में कुल 2,665 मामले सामने आए हैं।
RANJANA