पेट्रोल-डीजल की मांग में लॉकडाउन के चलते आई कमी
कोरोनावारस के लॉकडाउन के कारण पेट्रोल और डीजल की मांग सामान्य दिनों की तुलना में घटती जा रही है। इस बीच देशभर के पेट्रोल पंप सुनसान पड़े है। वही, पेट्रोल और डीजल जैसे पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स की वस्तुसूची बढ़ गई है इसलिए कंपनियां कच्चे तेल लेकर आ रहे शिप लौटा रही हैं। किन्तु, ग्लोबल मर्केट में कच्चे तेल के गिरते दाम और मांग घटने के कारण से सरकार को लाभ हो रहा है।
सूत्रों के अनुसार, यदि इस लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 महीने तक किया गया तो सरकार के करीब 2 लाख करोड़ रुपये बचेंगे। इसका कारण है ऑइल इंपोर्ट बिल में बड़ी कमी। लंबे समय तक लॉकडाउन के कारण आयात बिल में 30 पर्सेंट तक की कमी आने की संभावना है।
RANJANA