मुंबई विश्वविद्यालय ने कोरोना से जंग में एक दिन का वेतन देने का किया आग्रह
मुंबई विश्वविद्यालय ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपने सभी शिक्षण, गैर-शिक्षण स्टाफ व सभी संबद्ध कॉलेजों के कर्मचारियों से मुख्यमंत्री के कोरोना राहत कोष के लिए अपना एक दिन का वेतन दान करने का आग्रह किया है।
वही, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलो की संख्या 214 तक पहुंच चुकी है। इसी दौरान सीएम उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरी से यहीं पर रहने का आग्रह किया हैं। उन्होंने कहा था कि जो जहां पर है, वह वहीं पर रहे। सरकार ने प्रवासी मजदूरों के खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की है। वहीं, यूपी के सीेएम योगी आदित्यनाथ ने भी महाराष्ट्र सरकार से वहां पर रह रहे उत्तर प्रदेश के लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने के लिए लिखा था।
RANJANA