सामाजिक दूरी का मतलब शारीरिक दूरी है मन की दूरी नहीं: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को हारने के लिए एक दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाने को प्रभावी रूप से देशवासियों से लॉकडाउन के दौरान संक्रमण के संदिग्ध मरीजों के प्रति घृणा करने से बचने का आग्रह किया. इस दौरान उन्होंने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि ऐसे कुछ मामले संज्ञान में आये हैं जिनमें कुछ लोग संदिग्ध मरीजों के प्रति बुरा व्यवहार कर रहे हैं, यह कष्टकार है.
उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी का मतलब एक दूसरे से मन की दूरी बनाना नहीं किन्तु भौतिक दूरी को बनाए रखते हुये संक्रमण को दूसरों में फैलने से रोकना और संक्रमण से स्वंय को बचाना भी है. उन्होंने कहा कि इसका अर्थ किसी संक्रमित व्यक्ति या संक्रमण के संदिग्ध व्यक्ति के साथ गलत व्यवहार नहीं है.
RANJANA