कोरोना से मरने वाले परिजनों को मिलेगी पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि: आईओसी
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने कहा है कि कोरोना वायरस की महामारी के कारण यदि एलपीजी सहायक कर्मचारियों में से किसी भी सदस्य का निधन होता है तो उसके परिजनों को पांच लाख रुपये की मुआवजा राशि मिलेगी. सूत्रों के अनुसार, कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए यह फैसला किया गया है,
वही, कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर एलपीजी वितरण से जुड़े कर्मियों को गैस सिलेंडर और स्टोव शो-रूम में काम करने वाले कर्मचारियों, गोदाम में काम करने वाले, मिस्त्री और डिलिवरी कर्मी की श्रेणी में रखा गया है, ताकि देश भर में इंडेन ग्राहकों के लिये एलपीजी सिलेंडर की आपूर्ति बनी रहे.
RANJANA