सीएम नीतीश रास्ते में फंसे लोगों के लिए खर्च करेंगे 100 करोड़: बिहार
पूरे देश में कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन तो कर दिया गया है. परन्तु इसी कारण से कई दिहाड़ी मजदूर रास्तों में ही फसे है, जिसके चलते उन्हें रहने, खाने-पीने या यातायात की सुविधा नहीं मिल पा रही है.
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने इस तरह की तकलीफों को देखते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा, ‘बिहार के लोग जो लॉकडाउन के कारण से दूसरे राज्यों में फंसे हैं उनको लेकर राज्य सरकार ने विशेष योजना बनाई है. जो भी लोग जहां फंस गए हैं, उनको वहां पर ही रखकर खाने-पीने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.’ जिसके बाद नीतीश कुमार ने तुरंत फैसला लेते हुए कहा कि बिहार के जो भी लोग बाहर फंसे हैं या रास्ते में है उन्हें वहीं रोक कर उनके खाने-पीने की व्यवस्था की जाएगी.
RANJANA