भाजपा कराएगी शहरी क्षेत्र के गरीबों को खाना उपलब्ध
भाजपा कोरोना से पीड़ित शहरी गरीबों, प्रवासी कामगारों और असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के लिए खाना सुनिश्चित करने की जाति समुदाय रसोई को आपस में जोड़ने पर काम कर रही है। इस दौरान जेपी नड्डा ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये से सभी राज्य प्रमुखों से चर्चा की। उन्होंने उनसे यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि कम-से-कम पांच करोड़ गरीब लोगों को भाजपा कार्यकर्ता खाना उपलब्ध कराएं।
नड्डा ने सांसदों और विधायकों जैसे चुने हुए जनप्रतिनिधियों से इस अभियान में शामिल होने का आग्रह करते हुए कहा कि कर्नाटक के सांसदों ने इस मकसद के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की है। वही, दूसरी तरफ, तमिलनाडु में 15,000 लोगों को खाना मुहैया कराया जा रहा है। कुछ अन्य राज्यों में भी इस तरह का कार्यक्रम शुरू किया गया है।
RANJANA