आईटी कंपनी कॉग्निजैंट कर्मचारियों को देगी 25 फीसदी ज्यादा वेतन
आईटी कंपनी कॉग्निजैंट कोरोना के कहर के बीच भारत और फिलीपींस में अपने करीब दो तिहाई कर्मचारियों को अगले महीने 25 फीसदी अतिरिक्त सैलरी देगी. इस दौरान कंपनी ने कहा कि एसोसिएट और उससे नीचे के स्तर के कर्मचारियों को अप्रैल महीने के लिए 25 फीसदी का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा. इससे भारत में कंपनी के करीब 1.30 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा.
वही, कंपनी ने बताया, कि कोरोना वायरस खतरे के बीच भी सेवाओं को जारी रखते हुए स्टाफ अतिरिक्त काम कर रहे हैं, इसलिए उन्हें एक तरह से प्रोत्साहन स्वरूप यह अतिरिक्ति वेतन दिया जाएगा.
RANJANA