कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह दिल्ली पुलिस हुई सतर्क
दिल्ली पुलिस को कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी के संक्रमण से बचने के लिए अत्यधिक सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने स्पेशल सेल व क्राइम ब्रांच आदि सभी यूनिटों के डीसीपी को निर्देश दिए हैं कि वे अब ऑफिसों में एक कमरे में बैठकर मीटिंग न लें, किन्तु फोन पर ही मीटिंग लें।
सूत्रों के अनुसार, क्राइम ब्रांच, पीसीआर, स्पेशल ब्रांच, इंटेलीजेंस, विजिलेंस, लाइसेंसिंग ब्रांच, नारकोटिक्स सेल, आर्थिक अपराध शाखा व बटालियन पुलिस आदि यूनिटों में तैनात 50 साल से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों को अत्यधिक सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। आयुक्त ने कहा है कि उन्हें घर पर ही आराम करने दिया जाए। अगर संबंधित अधिकारियों को ऐसे पुलिसकर्मियों को किसी आवश्यक काम के लिए कार्यालय बुलाने की आवश्यकता पड़े, तभी उन्हें बुलाया जाए।
RANJANA