पूर्व जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल समेत 21 लोगों पर होगी विभागीय कार्रवाई: उभ्भा कांड
योगी आदित्यनाथ सरकार सोनभद्र के चर्चित उभ्भा कांड पर लगातार कार्यवाही करने में लगी है। इस दौरान नरसंहार में जमीन पर कब्जे के मामले में 11 लोगों की मौत पर विभिन्न राजनीतिक दलों में उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। वही, योगी सरकार ने इस मामले की जांच में तेजी दिखाई और दोषी एक दर्जन से अधिक लोग जेल मे बंद हैं।
इसके बाद शासन ने विशेष जांच दल की रिपोर्ट पर तुरंत डीएम अंकित अग्रवाल व एएसपी अरुण कुमार दीक्षित समेत 21 अधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है। वही, शासन ने 22 आरोपितों के विरुद्ध कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने की इजाजत भी दी है। आरोपित दो महिलाओं से 1.9 करोड़ रुपये की रिकवरी का आदेश भी दिया गया है।
RANJANA