पीएम मोदी की टीम कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में उतरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में केंद्र सरकार ने कोरोना के विरुद्ध जंग में केंद्रीय मंत्रियों को अपने-अपने राज्यों का भार नियंत्रण और नेतृत्वकर्ता का योगदान निभाने के लिए कहा है। इस संपर्क में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से सभी मंत्रियों को पत्र भेजे गए हैं।
इस दौरान एक मंत्री ने बताया, ‘चुने हुए प्रतिनिधियों से कहा गया है कि वे जाँच करें कि गरीबों और वंचितों को भोजन मिले, उनके इलाकों में बड़े पैमाने पर वितरण की व्यवस्था के तहत संचालित दुकानों में राशन खत्म न हो, स्थानीय बाजारों में आवश्यक सामग्री मुहैया रहे और लोगों से उन वस्तुओं के लिए ज्यादा मूल्य न लिया जाए।’ वही, केंद्रीय मंत्रियों में मुख्तार अब्बास नकवी को झारखंड का प्रभार दिया गया है। नितिन गडकरी और प्रकाश जावडेकर महाराष्ट्र के प्रभारी होंगे। उत्तर प्रदेश का प्रभार राजनाथ सिंह, महेंद्र नाथ पांडेय, संजीव बालियान और कृष्ण पाल गुर्जर को दिया गया है। रविशंकर प्रसाद और रामविलास पासवान को बिहार का प्रभार दिया गया है। जबकि गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान और पंजाब के प्रभारी होंगे।
RANJANA