Qualcomm ने नए ब्लूटूथ SoC किए लॉन्च
अमेरिकी चिपसेट निर्माता कंपनी क्वालकॉम ने ऑडियो डिवाइसेज के लिए ट्रू वायरलेस SoC उपस्थिति किए हैं। इस दौरान कंपनी ने नई ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ QCC514X और QCC304X प्रोसेसर को लॉन्च किया है। कंपनी पिछले साल से ही इन दोनों चिपसेट पर कार्य कर रही थी। QCC514X को विशेष रूप से प्रीमियम ब्लूटूथ ऑडियो डिवाइसेज के लिए डिजाइन किया गया है। वहीं, QCC304X लो और मिड रेंज के ऑडियो डिवाइसेज के लिए डिजाइन किया गया है। ये दोनों प्रोसेसर पिछले वेरिएंट्स QCC5100 और QCC30XX के सक्सेसर हैं। ये ट्रू वायरलेस मिररिंग और हाईब्रिड एक्टिव न्वॉइज कैंसिलेशन जैसे फीचर्स के साथ आते हैं।
RANJANA