ग्रामीण बैंक में पूंजी डालने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी: कैबिनेट
कैबिनेट समिति ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में 1,340 करोड़ रुपये डालने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इससे ग्रामीण बैंकों की पूंजीगत स्थिति के हालात अच्छे होंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि इस योजना के लिए कैबिनेट ने केंद्र सरकार के हिस्से से 670 करोड़ रुपये के प्रयोग को मंजूरी दे दी। साथ ही कैबिनेट ने गार्मेंट्स, मेडअप्स के निर्यात पर केंद्रीय एवं राज्य के करों पर छूट की योजना की समयसीमा बढ़ाए जाने को भी अपनी मंजूरी दे दी।
जावड़ेकर ने बताया कि कैबिनेट ने अलीगढ़-हरदुआगंज फ्लाइओवर के निर्माण को अपनी मंजूरी दे दी। बता दे यह फ्लाइओवर कुल 22 किलोमीटर लंबा होगा। इसके अगले पांच साल में पूरा होने का अनुमान है।
RANJANA