शियोमी देगी अपने कर्मचारियों को एडवांस सैलेरी: कोरोना
शियोमी ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एक बड़ा एलान किया है, इस दौरान शियोमी इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट किया है जिसमें लोगों से अपील की है कि इस तकलीफ के वक्त में अपने कर्मचारियों का पूरा सहयोग करे और उनकी सैलेरी ना काटी जाए। किन्तु कर्मचारियों को मार्च और अप्रैल की अग्रिम वेतन दिया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई कर्मचारी बीमार है तो उसे अतिरिक्त वेतन दिया जाए। ऐसे कर्मचारियों में मेड, ऑफिस बॉय, डिलीवरी स्टाफ, ड्राइवर्स और शॉप बॉय शामिल हैं।
RANJANA