सशस्त्र बलों को कोरोना की इस जंग में आगे बढ़ना होगा: जनरल बिपिन रावत
देश में कोरोना वायरस को नियंत्रित करने में सेना के समन्वय के प्रयासों का प्रचार हुआ है। इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि देश की सेनाएं कोरोना वायरस से निपटने के लिए इस मोड़ में देश की हर तरह सहायता के लिए आगे रहेंगी।
उन्होंने कहा कि इस समय में देश को बहुत ध्यान देने से लेकर, क्वारंटाइन कैंप बनाने से लेकर सभी प्रकार की मदद की जरुरत है। वही, सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि वक्त आ गया है जब सशस्त्र बलों को कोरोना के विरुद्ध इस जंग में आगे बढ़ना होगा और देश के सैनिकों को ऐसी चुनौती के लिए तैयार रहना चाहिए।
RANJANA