ओप्पो ने लॉन्च किए दो सस्ते फोन
चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने इंडिया में अपनी किफायती ए-सीरीज में नए स्मार्टफोन्स ओप्पो ए9 2020 और ओप्पो ए5 २०२० लॉन्च किए हैं, इनकी कीमत क्रमश: 16,990 रुपये और 12,490 रुपये से शुरू होती है.
आपको बता दे ओप्पो ए9 2020 में तीन कार्ड का स्लॉट है, जो 256 GB मेमोरी को सपोर्ट करता है और यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें 4 GB रैम के साथ 128 GB की स्टोरेज कैपेसिटी है, 8 GB रैम के साथ भी 128 GB की इंटरनल स्टोरेज है. इसके 8 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है, जो मरीन ग्रीन और स्पेस पर्पल रंगों में उपलब्ध होगी.
ओप्पो ए5 2020 डैजलिंग व्हाइट और मिरर बैंक रंगों में उपलब्ध होगी, जिसकी कीमत 4 GB रैम और 64 GB रोम वेरिएंट के लिए 13,990 रुपये होगी. ओप्पो ए9 2020 की बिक्री अमेजन पर 16 सितंबर से और ऑफलाइन स्टोर्स पर 19 सितंबर से शुरू होगी, जबकि ओप्पो ए5 अमेजन और ऑफलाइन स्टोर्स पर 21 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा