नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन ने कोरोना से जंग के लिए बड़ा फैसला

कोरोना वायरस की महामारी का कहर और देशभर में हो रहे लॉकडाउन का सबसे अधिक असर मजदूरों, दैनिक वेतनभोगियों, संविदा कर्मचारियों और प्रशिक्षुओं पर पड़ेगा. इसी दौरान इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले बड़े पैमाने पर नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन ने एक बड़ा निर्णय लिया है. बता दे इसे ध्यान में रखते हुए देश की इस महारत्न कंपनी NMDC ने इन कर्मचारियों को 1000 रुपये अतिरिक्त देने का फैसला लिया है.

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की पहल पर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस के साथ इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सार्वजनिक उपक्रमों ने कोरोना के संकटके इस दृष्टिकोण से श्रमिकों के हित में अहम फैसले लेने शुरू कर दिए हैं.

 

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *