कोरोना की रोकथाम में सहयोग न करने वालों पर होगी कार्रवाई: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिन शहरों को लॉक डाउन किया गया है। वहां सप्लाई चेन को यथाक्रम करें। जिससे लोगों को कोई तकलीफ न हो। इसके लिए मंडी परिषद फलों और सब्जी बेचने वालों को नमूदार कर मोहल्लों और कॉलोनियों में भेजें। वही, लोगों की भीड़ न लगे, ज्यादा दाम पर बिक्री न की जाए और लोग संग्रह न करने पाएं। सीएम ने कहा कि किसी भी जनपद में बिजली और पानी की प्रणाली में भी कोई तकलीफ नहीं आनी चाहिए।
इसी दौरान उन्होंने कहा, कि कोरोना के निवारण में जो लोग सहायता न करें ऐसे लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए। साथ ही कहा कि जो व्यक्ति घरों तक नहीं पहुंच पाए हैं और सड़कों पर हैं। जिला प्रशासन परिवहन विभाग की बसों के माध्यम से उन्हें उनके घर भेजने की व्यवस्था करें।
RANJANA