शिवराज सिंह चौहान ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
मध्यप्रदेश के 32वें मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान ने शपथ ली। इस दौरान वे मध्यप्रदेश के इतिहास में ऐसे पहले नेता हैं, जो चौथी बार सीएम बन गए हैं। शपथ के बाद उन्होंने कहा कि यह अवसर उत्सव का नहीं है। इसी के साथ सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, अग्रता कोरोनावायरस से सामना, बाकी सब बाद में होगा।
इसी दौरान उन्होंने कहा, हम सबकी यह वास्तविक आकांक्षा होती है कि शपथ के बाद दया और धन्यबाद व्यक्त किया जाए। आज हालात अलग है। कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए हाथ मिलाना और पुष्पगुच्छ स्वीकार करना ठीक नहीं होगा। हमारे प्रदेश में भी कोरोनावायरस ने पेअर पसारा है। मोदीजी के आग्रह पर आपने जनता कर्फ्यू को सफल बनाया है। हमारा ज़िम्मेदारी है कि हम बुजुर्गों का ध्यान रखें। अनुदेशों का पालन कर जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें।
RANJANA