केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन जरूर करें: कोरोना
पूरे देश में फैल रहे कोरोना वायरस के मद्देनजर जनता कर्फ्यू जारी है. इस दौरान महाराष्ट्र, केरल, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पंजाब, दिल्ली, नागालैंड और राजस्थान जैसे कई राज्यों में 31 मार्च तक लॉकडाउन का ऐलान कर कर दिया गया है, इसी के साथ केंद्र ने 75 जिलों को लॉकडाउन करने के निर्देश दिए हैं जिसमें महाराष्ट्र के 11 जिले और केरल के 10 जिले शामिल हैं.
इस दौरान केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुकरण ज़रूर करें. वही, जिन जिलों और राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा हुई है, वहां घरों से बिल्कुल बाहर न निकलें. इसके अतिरिक्त बाकी भागो में भी जब तक बहुत आवश्यक न हो, तब तक घरों से बाहर न निकलें,
RANJANA