मोदी सरकार ने कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए लिया बड़ा फैसला
मोदी सरकार ने कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप को रोकने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं. इस दौरान सारी पैसेंजर ट्रेन, मेट्रो और अंतरराज्यीय बसों के परिचालन को अगले 31 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया गया है. इसी के साथ जिन 75 जिलों में अब तक कोरोना वायरस के मामले मिले हैं वहां की राज्य सरकारों को कहा गया है कि वो आवश्यक बातें और सेवाओं को छोड़ कर बाकी चीजें बंद कर दें. इस शृंखला में राज्य सरकारों ने पहले ही आदेश जारी कर दिए हैं.
रेलवे मंत्रालय ने कोरोना मरीजों की बढ़ती महामारी को देखते हुए सभी ट्रेन सर्विसेज़ को निलंबित कर दिया है. वही, देश में ट्रेनें नहीं चलेंगी. मेल, सुपरफास्ट और पैसेंजर ट्रेनें 31 मार्च तक नहीं चलेंगी. इस दौरान सिर्फ मालगाड़ी ही चलेंगी.
RANJANA