गृह मंत्रालय ने अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों की यात्रा पर लगाई रोक
गृह मंत्रालय ने देश के 10 लाख कर्मियों वाले अलग अलग अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी को देखते हुए किसी भी तरह की यात्रा, भले ही नियमित काम की हो या छुट्टी पर जाने या छुट्टी से आने की हो, को तुरंत रोकने का निर्देश दिया है साथ ही कहा है कि वे पांच अप्रैल तक जहां हैं, वहीं रहें.
सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल के मुख्यालयों की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं, इसलिए इन बलों में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
RANJANA