इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड-इंसेटिव्स देने के लिए दी मंजूरी: कैबिनेट
केंद्रीय कैबिनेट ने कोरोना वायरस के प्रकोप देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए 40,995 करोउ़ रुपये का प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेटिव्स देने की , घोषणा की. इस दौरान केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद जानकारी देते हुए बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स सेग्मेंट में प्रोडक्शन के बूस्ट करने के लिए केंद्र सरकार 40,995 करोड़ रुपये देगी.
उन्होंने कहा, हिंदुस्तान को इलेक्ट्रॉनिक हब बनाने के लिए दो अहम फैसले लिए गए हैं. वही, मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स भी इनमें से एक है. इसी के साथ कैबिनेट ने इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड-इंसेटिव्स देने के लिए मंजूरी दे दी है.
RANJANA