भारत में बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर
भारत में भी कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक कोरोना के 250 मामले मिले हैं। वही, कोरोना से पीड़ितों में 32 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। इसी दौरान केरल में 39 यूपी में 23, दिल्ली में 17, राजस्थान में 16, कर्नाटक में 15, गुजरात में 7, पंजाब में 3, ओडिशा में 2, चंडीगढ़ में 5, पश्चिम बंगाल में 2, उत्तराखंड में 3, आंध्र प्रदेश में 3, हरियाणा में 17, तमिलनाडु में 3, जम्मू-कश्मीर में 4, तेलंगाना में 19, लद्दाख में 10 और मध्य प्रदेश में चार मामले आए हैं। हिइसी के साथ हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में दो कोरोना वायरस के मामला सामने आए है।
RANJANA