अनिल अंबानी को यस बैंक मामले में फिर किया गया तलब
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी से यस बैंक के प्रमोटर राणा कपूर और अन्य के खिलाफ मनी लांड्रिंग की जांच की कड़ी में प्रवर्तन निदेशालय ने नौ घंटे तक पूछताछ की। जांच एजेंसी ने उनका बयान प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत रिकॉर्ड किया। इसी के साथ उन्हें 30 मार्च को फिर बुलाया गया है। उनके अतिरिक्त ईडी ने कॉक्स एंड किंग्स के पीटर केरकर से भी पूछताछ की।
सूत्रों के अनुसार, अनिल अंबानी यस बैंक के साथ लेनदेन और अपने ग्रुप की कंपनियों के बारे में कुछ अन्य जानकारियां नहीं दे पाए। उन्होंने कहा था कि उन्हें ब्यौरा याद नहीं हैं। इसलिए उनसे 30 मार्च को दस्तावेजों और जानकारियों के साथ आने के लिए कहा गया है।
RANJANA