मोदी सरकार ने संसद की नई इमारत को दी हरी झंडी

केंद्र सरकार की ओर से संसद की प्रस्तावित नई इमारत और कामन केंद्रीय सचिवालय के निर्माण के लिए आवश्यक भूमि संबंधी मंजूरी मिल गई। बता दे संसद भवन की नई इमारत के लिए साढ़े नौ एकड़ भूमि की आवश्यकता है, जिसको नमूदार करते हुए भूमि संबंधी परिवर्तनों के प्रस्ताव को पास कर दिया गया। इसके साथ ही सेंट्रल विस्टा की प्रस्तावित परियोजनाएं तेजी से चालू हो जाएंगी।

बता दे संसद की नई इमारत मौजूदा संसद भवन के सामने की जगह के साढ़े नौ एकड़ भूमि में बनेगी। वही, इसकी चौहद्दी के उत्तरी छोर पर रेडक्रास रोड, दक्षिण में रायसिना रोड और पश्चिम में संसद भवन होगा। जबकि दूसरा भूखंड मौजूदा शास्त्री भवन का है, जहां 5.88 एकड़ में सरकारी कार्यालय बनेगा। अगला भूखंड इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र की 22.82 एकड़ की जमीन पर नया सरकारी भवन निर्मित होगा। इसी तरह विज्ञान भवन वाले भूखंड पर नया सरकारी भवन बनेगा, जो केंद्रीय सचिवालय का हिस्सा होगा। अगला भूंखड साऊथ ब्लाक के निकट डलहौजी रोड के उत्तर वाला है, जहां सरकारी कार्यालय, क्षेत्रीय विकास योजना और खेलकूद का मैदान है, उस जमीन पर आवासीय निर्माण होगा।

 

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *