यूपी में कोरोना के 23 पॉजिटिव में से नौ लोग निकले निगेटिव: सीएम योगी
पूरी दुनिया को कोरोना वायरस ने अपने संक्रमण में ले लिया है। इस दौरान केंद्र सरकार के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार इससे बचने तथा सजगता को लेकर अत्यंत संगीन है। वही, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 23 पॉजिटिव में से नौ लोग निगेटिव हो गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि कोरोनो वायरस से संक्रमित राज्य में कुल 23 लोग पाए गए हैं। राज्य में हमारे पास पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन वार्ड हैं। हम धीरे-धीरे इसकी संख्या में भी कर बढोत्तरी रहे हैं। सरकार इससे निपटने के लिए हर कदम पर जनता के साथ है। उन्होंने बताया कि इस संकट को देखते हुए मॉल, स्कूल और कॉलेजों को बंद रखना पड़ा है।
RANJANA