जल्द लॉन्च होगा नए फीचर्स के साथ सैमसंग गैलेक्सी M10s
Samsung ने हाल ही में भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Galaxy A50s और Galaxy A30s को लॉन्च करने के बाद कंपनी जल्द ही M सीरीज में नया स्मार्टफोन Galaxy M10s को लॉन्च करेगी। सूत्रों के मुताबिक Galaxy M10s भारत में दिवाली से पहले दस्तक दे सकता है। अब तक इस स्मार्टफोन के कई फीचर्स से जुड़ी जानकारी भी सामने आ चुकी है।
हाल ही में Galaxy M10s का यूजर मेनुअल पेज से पता चला है की इसमें Infinity-V डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे फीचर्स उपलब्ध होंगे। तो वहीं इसमें 6.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है। यह फोन Exynos 7885 Octa प्रोसेसर पर पेश होगा।
वहीं फोन में वाइड और अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। हालांकि कैमरे के मेगापिक्सल से जुड़ी कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। अन्य फीचर्स के तौर पर Galaxy M10s दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है। जिसमें 2GB रैम + 16GB और 3GB रैम + 32GB वेरिएंट शामिल हैं। वहीं फोन बेहतर ग्राफिक्स क्वालिटी के लिए Mali-G71 MP2 जीपीयू का उपयोग हो सकता है।
पावर बैकअप के लिए इसमें 4,000एमएएच की बैटरी होगी, जिसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर 3.5एमएम हेडफोन जैक उपलब्ध होगा। इसके अलावा फोन में proximity सेंसर और Dolby Atmos ऑडियो सपोर्ट की सुविधा भी उपलब्ध होगी। खास फीचर के तौर पर फेस अनलॉक देखने को मिल सकता है।इसके फीचर्स को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि Galaxy M10s को भारत में 10,000 रुपये की कीमत के आसपास लॉन्च किया जा सकता है