न्यायपालिका की आजादी के लिए कुछ लोग खतरा हैं: रंजन गोगोई
पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने दावा किया है कि एक समर्थक वर्ग के चलते न्यायिक आजादी पर संकट है. इसी दौरान उन्होंने कहा कि आधा दर्जन लोग ऐसे हैं जो निर्णय उनके दिशा में ना आने पर जजों की छवि खराब करने का प्रयास करते हैं. गोगोई ने कहा, न्याय-व्यवस्था की आजादी का लक्ष्य है कि इसके ऊपर बैठे आधा दर्जन लोगों के चंगुल को खत्म करना है. जब तक यह चुंगल खत्म नहीं होगा तब तक न्याय-व्यवस्था आजाद नहीं हो पाएगी. वे न्यायधीशों को फिरौती देने के लिए पकड़ते हैं. यदि कोई निर्णय उनके मन अनुसार नहीं आता तो वह न्यायधीश की छवि को खराब करने की हर संभव प्रयास करते हैं. मैं यथास्थिति न्यायाधीशों के लिए डरता हूं, जो उनका सामना नहीं करना चाहते हैं और जो शांति से सेवानिवृत्त होना चाहते हैं.’
सूत्रों के अनुसार, गोगोई ने एक इंटरव्यू में उस आलोचना को भी खारिज कर दिया जिसमें विभिन्न नेता कह रहे थे कि उन्हें राज्यसभा सदस्यता, निर्णयो के कारण से मिली है. उन्होंने कहा कि मेरी निंदा इसलिए हो रही है क्यों मैंने लॉबी को खारिज कर दिया
RANJANA