केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर किया पलटवार
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कानपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा, कि अखिलेश और मायावती के कार्यकाल के मुकाबले में भाजपा सरकार ने प्रदेश में दो गुना रोजगार दिया है और कई गुना अधिक उन्नति की है।
इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कानपुर में सड़कों की खुदाई बड़ी मुसीबत है। प्रबंधन और खुदाई वाली अभिकरण के बीच में तालमेल नहीं है। इस पर बहुत सोच विचार हो रहा है। बहुत जल्द इसमें सख़्ती की जाएगी। साथ ही कहा कोरोना की महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार के अनुदेश पर प्रदेश सरकार हर संभव कोशिश कर रही है।
RANJANA