योगी सरकार की हुई कैबिनेट बैठक में पांच प्रस्तावों पर लगी मुहर
योगी सरकार की हुई कैबिनेट बैठक में पांच प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई. इस दौरान कोरोना पर भी बातचीत हुई और इसको लेकर दिशा-निर्देश और कई अनुदेश जारी किए गए हैं. नए निर्देशों के तहत उत्तर प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया जा रहा है. वही, यूपी के सभी स्कूल-कॉलेज 2 अप्रैल तक बंद करने का आदेश जारी हो गया है. यहां होने वाली परीक्षाएं भी निरस्त कर दी गई हैं. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने धार्मिक नेताओं से कहा है कि सभी मंदिरों, मस्जिदों और अन्य जगहों पर अधिक भीड़ न हो. इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों में होने वाले तहसील दिवस और जनता दर्शन कार्यक्रमों को भी 2 अप्रैल तक के लिए बंद किया गया है.
इसके साथ ही योगी सरकार ने कोरोना से संक्रमित मरीजों का मुफ्त इलाज करवाने की भी घोषणा की है. इसके साथ ही प्रदेश में सभी प्रकार के धरना प्रदर्शनों पर रोक लगा दी गई है.
RANJANA