यदि कोविड-19 के लक्षण दिखे तो स्वयं को ऐसे करें आइसोलेट: कोरोना
कोरोनावायरस का कहर बहुत तेजी से फ़ैल रहा हैं। इसलिए यदि आपमें कोविड-19 के लक्षण दिखते हैं या बुरी तरीके से प्रभावित किसी जगह से आप लौटे हैं या किसी संक्रमित व्यक्ति से मिले हैं तो अपनों की अच्छाई और समाज की बेहतरी के लिए स्वयं को इन सबसे अलग कर लें। सूत्रों के अनुसार, ऐसे में आपको कई सावधानी बरतनी होंगी।
इसी के साथ घर से तभी बाहर निकलें जब अस्पताल जाना हो। मिलने-जुलने वालों को मना कर दें। परिवार और मित्रों से फोन के माध्यम से ही बात करे। अगर जरूरी खाद्य पदार्थों, दवाओं और अन्य रोजमर्रा के सामानों को आप आनलाइन मंगाते हैं तो डिलीवरी करने वाले को सूचित कर दें कि दरवाजे के बाहर सामान रखकर चला जाए। य
वही, खांसी और छींकने के दौरान इस्तेमाल किए हुए टिश्यू पेपर को प्लास्टिक बैग में रखें। साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोकर उसे सुखा लें।
RANJANA