चीन में कोरोना वायरस के कहर ने फिर से दी दस्तक
चीन में एक कोरोना वायरस संक्रमण के फिर से नए मामले मिले। वही, देश में एक और विदेशों से आए 21 नए संक्रमण के केस दर्ज किए गए हैं। चीन में संक्रमण का एक घरेलू मामला है वहीं विदेशों से संक्रमित लोगों के आगमन 22 मामले हैं।
वही, चीन में 14 और मौत के मामले दर्ज किए गए इसके साथ ही यहां मरने वालों की कुल संख्या 3,227 हो गई है। दुनिया भर में मरनेवालों का आंकड़ा 7,000 को पार कर गया है साथ ही 146 देशों में संक्रमण का मामला 175,531 से अधिक पहुंच गया।
RANJANA