सीएम खट्टर ने राज्य सेवा आयोग के राष्ट्रीय सम्मेलन में दिया बयान
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संघ लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में आयोजित देशभर के राज्य सेवा आयोगों के 22वें राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर कहा, कि सरकार ने फैसला किया कि क्लास वन से सीधा आईएएस बनने के लिए संघ लोक सेवा आयोग के पास नाम अब लिखित परीक्षा के बाद भेजे जाएंगे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि राज्य में एक पद बनता है तो हरियाणा से पांच नाम भेजे जाएंगे। उन्होंने देश के सभी राज्यों के लोक सेवा आयोग के अध्यक्षों व सदस्यों की मांग की है कि वे सरकारी कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया में योग्यता, न्याय व व्यक्तता को योग्यता दें, क्योंकि इसी से शासन व प्रशासन पर जनता का भरोसा बनता है।
RANJANA