औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ बनवाईं मस्जिदें
अखिल भारतीय संत समिति ने अभी हाल में अपनी बैठक में श्रीकाशी ज्ञानवापी मुक्ति यज्ञ समिति का गठन किया है। डॉ. सुब्रमण्यन स्वामी को इसका अध्यक्ष बनाया गया है। यह अयोध्या में राम जन्मभूमि मुक्ति के लिए चले यज्ञ की भांति इस मामले में भी जारी मुकदमे में तेजी लाने और फैसला कराने के लिए कोशिश करेगी। इस प्रसंग में विश्व प्रसिद्ध इतिहासकार अर्नाल्ड टॉयनबी द्वारा दिल्ली में आजाद मेमोरियल लेक्चर में कही गई एक अनूठी बात स्मरणीय है।
इस दौरान उन्होंने उस घटना को याद करते हुए भारत में औरंगजेब द्वारा बनवाई मस्जिदों से तुलना करते हुए कहा था कि वे मस्जिदें भी इस्लामी साम्राज्यवाद का प्रतीक थीं। उनमें कोई ईश्वरीय श्रद्धा-भावना नहीं थी। औरंगेजब ने संकल्पपूर्वक क्रोधी राजनीतिक मकसद से काशी, मथुरा और अयोध्या जैसे महानतम हिंदू तीर्थो के मंदिरों को तोड कर वहीं पर मस्जिदें बनवाईं।
RANJANA