इंडिया पोस्ट शुरू कर रहा है फ्री डिजिटल लॉकर सेवा
देश में पहली बार इंडिया पोस्ट फ्री डिजिटल लॉकर सेवा शुरू कर रहा है. इंडिया पोस्ट के तहत अपनी पोस्टल सर्विसेज चलाने वाला विभाग पश्चिम बंगाल में अपना पहला फ्री डिजिटल पार्सल लॉकर सेवा शुरू कर रहा है. बता दे इस सेवा के तहत ग्राहक पोस्ट ऑफिसेज से अपना पार्सल अपनी सुविधा के अनुसार इकट्ठा कर सकेंगे. यह सुविधा यूरोपीय देशों में काफी लोकप्रिय है लेकिन भारत में पहली बार शुरू हो रही है. वही, कोलकाता में यह सर्विस गुरुवार से इंडिया पोस्ट के दो पोस्ट ऑफिसेज़ सॉल्ट लेक सिटी और न्यू टाउन में शुरू हो रही है.
RANJANA