न्यूयॉर्क में बनकर तैयार हुआ व्यूइंग प्लेटफॉर्म
अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क में उपस्थित हडसन यार्ड्स बिल्डिंग में 1,100 फीट की ऊंचाई पर व्यूइंग प्लेटफॉर्म बनाकर तैयार किया गया है। इस प्लेटफॉर्म से विजिटर 36 डॉलर का टिकट लेकर शहर का दृश्य देख सकते हैं। 17 डॉलर अतिरिक्त खर्च करने पर शैंपेन भी सर्व की जाती है। बता दे यह प्लेटफॉर्म ही जनसमूह के लिए खोला गया है। प्लेटफॉर्म ग्लास से बना है।
RANJANA