बिहटा में एनआईटी का कैंपस बनेगा: पटना
पटना के बिहटा में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नया कैंपस 474 करोड़ 47 लाख 48 हजार 364 रुपए में बनेगा। इस दौरान नए कैंपस के लिए सीपीडब्लूडी की ओर से डीपीआर तैयार की गई है। एनआईटी पटना के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की इस डीपीआर को मंजूरी मिल गई है। सीपीडब्लूडी की ओर से बनाई गई डीपीआर को संस्थान के बिल्डिंग एंड वर्क्स कमेटी की ओर से संशोधन किया गया था। संशोधित योजना के तहत अब 474 करोड़ 47 लाख 48 हजार 364 रुपए खर्च होंगे। वही, फाइनेंस कमेटी की मंजूरी भी इसे मिल गई है।
RANJANA