केंद्र से आपदा जोखिम न्यूनीकरण परियोजना को स्वीकृति: जयराम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने फ्रांस विकास एजेंसी से द्विपक्षीय वित्त पोषण की स्वीकृति को आपदा जोखिम न्यूनीकरण गतिविधियों के अंतर्गत परियोजना प्रस्ताव के लिए हिमाचल को 650 करोड़ की वित्तीय मदद की सैद्धांतिक मंजूरी दी है। इसके लिए उन्होंने केंद्र का आभार जताया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय आर्थिक मामलों के विभाग ने 104वीं स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में राज्य सरकार के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। इस परियोजना के विशेष लक्ष्य विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़, जलवायु बदलाव आदि से प्रदेश की भावुकता में कमी लाना है।
RANJANA