ताहिर हुसैन के मददगार रियासत को लिया चार दिन की रिमांड पर
दिल्ली दंगे का मास्टरमइंड ताहिर हुसैन की सहायता करने वाले जिन तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, उनमें दो पिता -बेटे भी शामिल हैं। इस दौरान पुलिस ने कहा, इस केस में तारिक रिजवी को जमानत पर छोड़ दिया गया है। किन्तु दोनों पिता- बेटे लियाकत और रियासत को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से रियासत को चार दिन की रिमांड पर लिया गया। वहीं, पुलिस ने उसके पिता लियाकत को जेल भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार, ताहिर हुसैन अभी पुलिस के सामने स्वयं को बेगुनाह साबित करने की कोशिश कर रहा है।
RANJANA