जेपी नड्डा ने रानियां के खरिया में रैली को किया संबोधित
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने निर्दलीय विधायक और राज्य के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला द्वारा की रानियां के खारियां में आयोजित प्रगति रैली के मंच से कहा, कि पहले नेता उत्थान कर रहे थे और अपने खजाने भरते थे, लेकिन आज माहौल और तरीका बदल गया है। अब मनोहरलाल के नेृतत्व में हरियाणा प्रगति कर रहा है और उन्नति के पथ पर आगे है।
इस दौरान उन्होंने कहा, यह प्रगति रैली इस बात का सूचक है कि मनोहर लाल सरकार ने किस तरह आपकी प्रगति में साझेदारी निभाई है। भाजपा लोगों की प्रगति की बात कहती है और दूसरे दल के नेता अलग ही राग अलापते हैं। गांव, किसान, गरीब, वंचित, दलित को मुख्य धारा में शामिल किया जाए, यही हमारा उद्देश्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आगे बढ़ाने के कार्य किए हैं। उन्होंने हरियाणा को भी मुख्य धारा में आगे लाने में भी कोई कमी नहीं छोड़ी।
RANJANA