पीएम मोदी को एथलीट मन कौर ने दिया आशीर्वाद: महिला दिवस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ से सम्मानित महिलाओं से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी को 103 वर्ष की एथलीट मन कौर ने आशीर्वाद दिया. मन कौर ने कहा, मैं अपने पुत्र से मिलने और उन्हें आशीर्वाद देने आई हूं.’ मन कौर को ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है. मन कौर एथलीट हैं और इस उम्र में भी दौड़ लगाकर उन्होंने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया था.
वही, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मन कौर को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ से सम्मानित किया. बता दे महिलाओं के लिए इसे देश का सर्वोच्च सम्मान माना जाता है,
RANJANA