स्थानीय लोगों को 80% नौकरी देने के लिए लाएंगे कानून: अजित पवार
वित्त मंत्री अजित पवार ने महाविकास अघाड़ी सरकार का पहला बजट पेश किया. इस दौरान बजट भाषण में उन्होंने कहा, राज्य सरकार स्थानीय लोगों को 80% रोजगार देने के लिए कानून बनाएगी.’ साथ ही कहा कि राज्य सरकार 2 लाख किसानों के 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ करेगी और नगर विकास विभाग के लिए 6025 करोड़ रुपये दिये जाएंगे. पवार ने कहा कि महाराष्ट्र की इस वर्ष विकास दर में गिरावट आ सकती है. इसके घटकर 5.7% रहने की संभावना है.
RANJANA